Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Jan 2024 02:45:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के फुलवारीशरीफ में महादलित परिवार की दो बच्चियों के साथ गैंगरेप के बाद एक बच्ची की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना से गुस्साएं लोगों ने आज तीसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। पीड़ित के परिजनों ने फुलवारीशरीफ के भगत सिंह चौक पर चक्का जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।
इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोशित लोग इस दौरान मुख्य सड़क पर आगजनी करने लगे। जिसके कारण यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है लेकिन लोग इतने आक्रोशित हैं कि वहां से हटने को तैयार नहीं है।
आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के तीन हो गये हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धड़े बैठी है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। एक भी आरोपी को अब तक पकड़ा नहीं गया है। आक्रोशित लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वही बीजेपी ने भी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार को घेरने का काम किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि जब से नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाया तब से पुरानी परंपरा शुरू हो गयी है। बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है यहां की स्थिति भयावह हो गयी है।
गौरतलब है कि पटना के फुलवारीशरीफ में दो महादलित बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम पिछले दिनों अंजाम दिया गया था। मृत समझ दोनों को फुलवारीशरीफ के आईटीबीपी के पास फेंका गया था। जहां एक की मौत हो गयी जबकि दूसरी लड़की वहां बदहवास मिली थी। मृतक बच्ची की उम्र 8 साल है जबकि घायल लड़की की उम्र 12 साल बतायी जा रही है। घायल बच्ची पटना एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जलावन लाने के लिए दोनों घर से निकली थी तब से दोनों गायब थी। मंगलवार को जब कुछ लोगों की नजर दोनों बच्चियों पर गई तब इसकी सूचना फुलवारीशरीफ पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक बच्ची की मौत हो गयी थी जबकि दूसरी बेहोश पड़ी थी। आनन-फानन में बदहवास बच्ची को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है। एम्स में वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है। लेकिन आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। सभी पुलिस की पहुंच से बाहर है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे है अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती है।