1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Mon, 02 Dec 2019 11:32:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है. आए दिन हत्या, लूट की वारदात देखने को मिलती है. क्राइम की घटनाएं हर दिन बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है जहां दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा के पास की है. गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक युवक का नाम हरिहर प्रसाद है, जो मच्छरदानी की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है अपराधियों ने दुकान में घुसकर उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.