पटना : पीएम मोदी की सुरक्षा में चिड़ियाघर और इको पार्क रहेगा बंद, यातायात में भी बदलाव

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Jul 2022 07:54:01 AM IST

पटना : पीएम मोदी की सुरक्षा में चिड़ियाघर और इको पार्क रहेगा बंद, यातायात में भी बदलाव

- फ़ोटो

PATNA : प्रधानमंत्री 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो डेढ़ घंटे तक राजधानी पटना में रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क बंद रहेगा. एयरपोर्ट से लेकर विधानमंडल क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. विधानमंडल परिसर में सुरक्षा पास और कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा.


पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले एसपीजी की टीम पटना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल विधानमंडल परिसेर से एयरपोर्ट इलाके की सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय एयरपोर्ट इलाके में नो-फ्लाईंग जोन रहेगा. हालांकि हवाई यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राइडिंग रोड और एयरपोर्ट रोड में प्रधानमंत्री का कारकेड गुजरने के समय ही कुछ देर के लिए बंद रखा जाएगा.


जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. अपराह्न 4.00 बजे से प्रधानमंत्री के विदा होने तक हार्डिंग रोड की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. 12 जुलाई को संजय गांधी जैविक उद्यान और ईको पार्क बंद रखा जाएगा. दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.


प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला वरेल पुलिस ने भी अपने स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह की सेंधमारी न हो सके. पटना में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वरीय अधिकारी लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. हालांकि सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. बेली रोड पर सामान्य रूप से वाहनों का आवागमन होगा.