1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 21 Aug 2019 05:07:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और गोली भी बरामद किया गया है. रंगदारी और लूटपाट जैसी बड़ी वारदात में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी ने बताया कि अपराधी को पटना के दीघा थाना इलाके के चैहट्टा से गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने कबूला कि वह राहगीरों को अपना निशाना बनाता था. हथियार के बल पर लोगों को लूटता था. सिटी पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस को कई दिनों से लगातार इस प्रकार की सूचना मिल रही थी कि लोगों को फोन पर डरा धमका कर रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि इसके गैंग में तीन और गुर्गे शामिल हैं. यह पहले से जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवक अमरजीत चौधरी दीघा थाना इलाके का ही रहने वाला है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट