ब्रेकिंग न्यूज़

धरती के भगवान की करतूत: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा, डॉक्टर पर गंभीर आरोप मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर

पटना SSP को ट्रैफिक रूल समझाने में सिपाही के छूटे पसीने, साहब ने सवाल किया तो सिट्टी पिट्टी हो गई गुम, देखिये दिलचस्प वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Jun 2021 06:46:28 PM IST

पटना SSP को ट्रैफिक रूल समझाने में सिपाही के छूटे पसीने, साहब ने सवाल किया तो सिट्टी पिट्टी हो गई गुम, देखिये दिलचस्प वीडियो

- फ़ोटो

PATNA : शुक्रवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को ट्रैफिक रूल समझाने में एक सिपाही के पसीने छूट गए. वरीय पुलिस अधीक्षक ने पटना पुलिस के कांस्टेबल से तोते की तरह सवाल किया. उन्होंने कांस्टेबल से ये कहा कि ट्रैफिक रूल को बताइये. साहब का सवाल सुनते ही सिपाही की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. वह एसएसपी के सामने एक लफ़्ज़ भी नहीं बोल पाया. उसके पसीने छूट गए. और ये पूरा वाकया वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गया.


दरअसल शुक्रवार को पटना ट्रैफिक पुलिस के दर्जनों जवानों को पुलिसिंग में सहयोग करने के लिए स्पेशल गाड़ियां मुहैया कराई गईं. ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को मॉडिफाइड दोपहिया वाहन दिए गए, जिसमें कलर कोड से लेकर सायरन तक कई सुविधाएं दी गई हैं. ताकि ट्रैफिक पुलिस के जवानों की मौजूदगी दर्ज हो सके. पटना पुलिस की मॉडिफाइड दोपहिया वाहनों में व्हीकल लाइट और माइकिंग की भी सुविधा दी गई है. जिसके माध्यम से सिपाही पब्लिक को एड्रेस करेंगे, उन्हें नियम कानून समझायेंगे.


जब ये गाड़ियां पटना पुलिस के ट्रैफिक जवानों को दी जा रही थीं. इस दौरान एसएसपी उपेंद्र शर्मा वहां खुद मौजूद थे. मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा लगा था. पुलिस के जवान पूरे लाव-लश्कर के साथ नई-नई मॉडिफाइड दोपहिया वाहन पर सवार थे. इस दौरान पटना के एसएसपी ने मॉडिफाइड वाहन में लगे माइकिंग की भी सुविधा को टेस्ट करना चाहा.


लाइन में सबसे आगे खड़े पुलिस जवान से एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पूछा कि "मान लीजिये आप पटना हड़ताली चौक पर खड़े हैं. पब्लिक को ट्रैफिक संबंधी नियम कानून समझाना है. बताइये कि क्या कहियेगा?" अचानक से एसएसपी का सवाल सुनकर ट्रैफिक जवान दंग रह गया. उसे समझ में नहीं आया कि साहब के सवाल का उत्तर क्या देना है? इसपर एसएसपी ने सिपाही से कहा कि "डरिये मत, सोच लीजिये. कठिन सवाल थोड़ी किया! हड़ताली मोड़ पर मान लिए आपकी ड्यूटी लगा दी. ट्रैफिक में क्या-क्या लोगों को करना चाहिए. लोगों को सीट बेल्ट लगाकर चलना चाहिए. बाइक सवार को हेलमेट लगानी चाहिए. पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगानी चाहिए. यही सब तो बताना है."



तोता की तरह समझाने के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस का जवाब पटना एसएसपी को ट्रैफिक रूल ही नहीं समझा पाया. फिर एसएसपी ने कहा सिर्फ आवाज चेक करनी है. जब सामने वाले सिपाही के गले से एक शब्द भी नहीं निकला तो एसएसपी ने कहा कि "कौन बोलेगा? कौन बोलना चाहेगा? अच्छा आइये डीएसपी साहब, आइये बोलिये तो. आइये इधर. हम आवाज खाली चेक करना चाहते हैं. माइक में आवाज कैसी आ रही है?"



इस तरह जिले के पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा के सामने पटना पुलिस के एक ट्रैफिक जवान की सिट्टी पिट्टी गुम गई. वह एसएसपी को ट्रैफिक रूल जैसा बेसिक सा नियम समझाने में नाकाम रहा.