1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Oct 2019 02:33:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आपदा की स्थिति में भी अपराधी मान नहीं रहे हैं. राजधानी में अपराधियों ने विश्वनाथ प्लाजा में लाखों की चोरी की. चोरों ने अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात राजधानी के सचिवालय थाना इलाके की है. जहां मीठापुर स्थित दयानंद हाई स्कूल विश्वनाथ प्लाजा में लाखों की चोरी हुई. अपराधियों ने अपार्टमेंट के अंदर 3 फ्लैटों को अपना निशाना बनाया. उन्होंने ने फ्लैट नंबर 105, 107 और 404 में चोरी की. फ्लैट नंबर 107 में रह रहे कुमार गौरव और 404 में रह रहे लक्षमण प्रसाद के घरों में घुसकर चोरी की. फिलहाल फ्लैट नंबर 105 खाली है. लेकिन उसमें रखे सामान को चोर उड़ा ले गए.
चोरी की इस घटना को लेकर सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सचिवालय थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर के मुताबिक अपार्टमेंट में लाखों की संपत्ति की चोरी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी तलाशी ली जा रही है.