1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jan 2021 01:16:57 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड की शादियां खूब चर्चे में रहती हैं और इन दिनों बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल की ग्रैंड वेडिंग हुई. जिसके बाद अब एक वीडियो सामने आया है जहां एक बार फिर इंटरनेट पर इनकी शादी से जुड़ी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. दरअसल शादी के बाद वरुण धवन ओर उनकी पत्नी नताशा दलाल एक नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं और ये वीडियो कपल के नए आशियाने का है, जहां वे दोनों शादी के बाद रहने वाले हैं. शादी से पहले भी वरुण ने एक इंटरव्यू में इस बात को लेकर इशारा किया था कि शादी के बाद वह और नताशा नए घर में रहेंगे.
इस नए घर का वीडियो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वरुण-नताशा के नए घर का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है, 'वरुण धवन ने अपने नए घर का मुझे एक्सक्लूजिव टूर कराया. मैंने उनका बचपन देखा है. उस समय उनके पिता वेस्पा स्कूटर से चलते थे. कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है.' आपको बता दें कि अनुपम खेर की तरफ से शेयर किये गए वीडियो में वरुण के नए घर का बेडरूम, हॉल, क्लोसेट और लिविंग रूम के अलावा बाकी कमरे भी दिखाई दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक़, वरुण धवन ने 2017 में अपना ये नया घर ख़रीदा था जहां वो अपनी पत्नी के साथ रहने वाले हैं. बता दें कि उनका घर बेहद शानदार और खूबसूरत है. वैसे तो वरुण ने अपनी शादी, घर आदि को लेकर सीधे तौर पर अपनी योजनाएं नहीं बताईं थीं, लेकिन घर को लेकर इशारा जरूर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, 'नताशा और मुझे लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने से कोई परेशानी नहीं थी, पर हमारे पैरेंट्स चाहते हैं हम शादी कर लें. मेरे पास खुद का घर है और अभी मैं अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहता हूं.' बता दें कि वरुण के इस नए घर को उनकी पत्नी नताशा दलाल ने ही डेकोरेट किया है और उनका ये घर उनके मम्मी-पापा के घर के नजदीक ही है.