1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 07 Dec 2020 11:38:07 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस के दक्षिण जंगल में पेड़ से लटकता एक युवती का शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रेम प्रसंग का है. प्रेमी को सतगावां थाना द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि मृतका का शव रजौली थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि झारखंड के कोडरमा जिले के सतगांवा थाना के कानिकीन्ध गांव निवासी नारायण सिंह की 22 वर्षीय पुत्री बबिता कुमारी उर्फ कोबिया का शव चटकरी स्थित शरदा माइंस के दक्षिण जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ था. घटना की सूचना फ़ोन के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा मिलने पर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचा.
महिला का शव पेड़ पर नीले और हरे रंग की साड़ी से गर्दन में फांस कर लटका हुआ था. ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया और शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. मृतका के परिजन द्वारा लिखित आवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी.