1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Jul 2022 08:36:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू की तबीयत एक बार फिर ज्यादा खराब हो गई है। रविवार की देर रात तबियत बिगड़ने के बाद सोमवार सुबह 4 बजे अस्पताल ले जाया गया। उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई थी कि ड्राइवर का इंतज़ार किए बिना उनके छोटे लाल तेजस्वी यादव उन्हें लेकर अस्पताल निकल पड़े। इस दौरान तेजस्वी ने खुद गाड़ी भी चलाई।
दरअसल, रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दाहिना कंधा टूट गया था। उनके कंधे में गिरने की वजह से फ्रैक्चर हुआ था। लालू यादव उस दौरान पटना स्थित 10 सर्कुलर आवास पर थे और सीढ़ियों से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया था। संतुलन बिगड़ने की वजह से लालू यादव गिर पड़े थे। लालू यादव के कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद में उनका m.r.i. भी कराया गया, लेकिन उनका दाहिना कंधा फैक्चर हो गया था।