1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 04 Oct 2023 05:30:52 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: सासाराम में सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चितौली के पास सासाराम-चौसा पथ पर हुई। जहां एक पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि करगहर की ओर से एक बाइक पर सवार युवक-युवती सासाराम की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चौखंडा चितौली के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान युवक और युवती की मौत हो गयी। दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक का पता लगाया जा रहा है