पेंशन के पैसे के लिए 'कातिल' बना बेटा, गोली मारकर पिता को उतारा मौत के घाट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Dec 2019 09:27:20 AM IST

पेंशन के पैसे के लिए 'कातिल' बना बेटा, गोली मारकर पिता को उतारा मौत के घाट

- फ़ोटो

SHIVHAR: शिवहर में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पेंशन के पैसे के लिए बेटे ने अपने ही पिता का मर्डर कर दिया. मृतक रिटायर्ड सैनिक था. घटना  पिपराढी थाना क्षेत्र के परसौनी बैज के वार्ड नंबर-1 की है.


रिटायर्ड सैनिक नंदू पांडे को उसके सबसे छोटे बेटे त्रिलोकी पांडे ने पेंशन के पैसों के लालच में मौत के घाट उतार दिया. एक परिवारिक समझौते के तहत मृतक रिटायर्ड सैनिक नंदू पांडे अपने बड़े पुत्र गोविंद पांडे और मंझले बेटे के साथ रहता था. छोटे बेटे त्रिलोकी पांडे के साथ उसका मां रहती थी. वहीं पेंशन का हिस्सा पाने को लेकर त्रिलोकी पांडे और उसके पिता के बीच हमेशा अनबन होती थी. 


बताया जा रहा है कि पेंशन का पैसा पाने के लिए उसने अपने पिता का कत्ल कर दिया. ताकि पिता के मरने के बाद पेंशन मां को मिलने लगे. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना के बाद से आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.