PK और पवन वर्मा को शहीद नहीं करना चाहते नीतीश, वशिष्ठ बोले - हिडेन एजेंडा वाले अब फैसला लें

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 12:49:09 PM IST

PK और पवन वर्मा को शहीद नहीं करना चाहते नीतीश, वशिष्ठ बोले - हिडेन एजेंडा वाले अब फैसला लें

- फ़ोटो

PATNA : सीएए के मुद्दे पर पार्टी लाइन से अलग जाकर विरोध का बिगुल बजाने वाले प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर जेडीयू कार्रवाई नहीं करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद यह बात साफ हो चुकी है कि जेडीयू में अपने भविष्य को लेकर प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को अब फैसला खुद लेना है। नीतीश कुमार सीएए के मुद्दे पर विरोध करने वाले इन दोनों नेताओं को शहीद नहीं होने देना चाहते यही वजह है कि पार्टी इनके खिलाफ कार्रवाई करने नहीं जा रही।




इन दोनों नेताओं के रुख पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि पार्टी के अंदर हिडेन एजेंडा चलाने वाले लोगों को अब अपने भविष्य पर खुद फैसला ले लेना चाहिए। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि जो खुद शहीद होना चाहते हैं उन्हें हम क्यों शहादत देंगे। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी लाइन से अलग जाकर बयानबाजी करने वाले ऐसे नेताओं को संगठन में जगह देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।


नीतीश कुमार ने अपने रुख से यह बात पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी अब प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का नोटिस नहीं लेगी। नरेश कुमार ने अपने रूप से अब गेंद प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के पाले में डाल दी है। फैसला इन दोनों नेताओं को लेना है कि वह नीतीश कुमार के साथ विरोध के बावजूद खड़े रहेंगे या फिर अपने लिए राजनीति की नई राह तलाशेंगे।