Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे.....
1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 05 Jun 2021 07:42:47 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में जेडीयू औऱ बीजेपी के बीच छिड़े घमासान के बीच जदयू के एक पूर्व विधायक ने बड़ा बयान दिया है. जदयू नेता औऱ पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा है. देश में अराजक स्थिति हो गयी है. इसलिए अब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहिये. उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र लिख कर कहा है कि वे प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी करें.
मोदी से बेहतर हैं नीतीश
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से कई दफे विधायक रह चुके महेश्वर प्रसाद यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलायी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में अभी अराजकता की स्थिति है. कोलाहल मचा हुआ है. इसलिए वे नीतीश कुमार से आग्रह कर रहे हैं कि वे देश का नेतृत्व संभालने के लिए आगे बढ़े. नीतीश प्रधानमंत्री बनें. देश की जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में परिवर्तन करने को तैयार है. 2024 का जो चुनाव होगा उसमें नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करें. पूरे देश के लोग उनका समर्थन करेंगे.
महेश्वर यादव ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि देश की हालत अभी क्या हो गयी है. चारो ओऱ से विरोध का स्वर उठ रहा है. ऐसे में देश की जनता चाहती है कि गांधी औऱ जयप्रकाश की तरह का कोई एक नेता आगे आये. वैसे नेता नीतीश कुमार ही हैं. वे ही देश का सही नेतृत्व कर सकते हैं. इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बन कर सामने आना चाहिये.
बीजेपी से देश में कोई समझौता नहीं
महेश्वर यादव ने कहा कि जेडीयू औऱ बीजेपी का देश के स्तर पर कोई समझौता नहीं है. ये समझौता सिर्फ बिहार के लिए है. यहां बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन दे. लेकिन जब 2024 का लोकसभा चुनाव हो तो नीतीश कुमार को देश में अपने दम पर चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी करनी चाहिये. जेडीयू नेता महेश्वर प्रसाद यादव के बयान ने एक बार फिर बता दिया है कि बीजेपी औऱ जेडीयू के बीच हालात किस तरह के हैं.
आज ही सिवान में जेडीयू के नेता श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार की पीठ में छूरा भोंका है. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने वोट जेडीयू के उम्मीदवारों को नहीं दिलवाया. जबकि जेडीयू का सारा वोट बीजेपी में ट्रांसफर हुआ. बीजेपी की गद्दारी के कारण ही जेडीयू को कम सीटें आयीं. श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि खुद नीतीश कुमार ने चुनाव के बाद कहा था कि हमारे अपने लोगों ने पीठ में छूरा मारा है. इसका मतलब यही था कि बीजेपी ने धोखा दिया.