1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 26 Jun 2019 06:15:20 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में एक तरफ बढ़ता अपराध थम नहीं रहा वहीं दूसरी ओर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां पुलिस के ऊपर दिव्यांग और मासूम को बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगा है. हालांकि पुलिस इन आरोपों से साफ इनकार कर रही है. पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के सुजा गांव की है. बताया जा रहा है कि सियाराम महतो के दिव्यांग बेटे राजा कुमार की पुलिस ने पिटाई की है. उसके साथ दो मासूम बच्चों को भी पीटा है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी नाथों महतों के साथ मारपीट हुई थी. दोनों तरफ से मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले में पुलिस पूछताछ करने आई थी मगर दिव्यांग राजा और बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना को लेकर पीड़ित राजा ने बताया कि शोर मचाने के बाद जब वहां ग्रामीण पहुंचे तब पुलिस ने उसे पीटना छोड़ दिया. गांव वालों में भी पुलिस के इस रवैये से काफी नाराजगी है. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट