1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Dec 2019 02:32:58 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर में एक पुलिसवाले की बेटी पर तेजाब से हमला किया गया है. भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी की बेटी पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया है. इस घटना की शिकायत करने जब पीड़ित परिवार थाने गया तब हसनपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया .
घटना रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा का है. बताया जा रहा है कि पुलिसवाले की बच्ची गेंद से खेल रही थी. खेलने के दौरान बच्ची की गेंद भारती देवी के दरवाजे पर चली गयी. गेंद लाने के लिए जब बच्ची और उसके परिवार वाले गये तब वो गाली गलौज करने लगे.
जिसके बाद आरोपी ने बच्ची पर एसिड फेंक दिया. तेजाब के कारण बच्ची का शरीर जल गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार जब हसनपुर थाना पहुंचा तब थानेदार ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद परिवार ने कोर्ट में मामला दर्ज कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.