पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत ने किया सुसाइड, बाथटब में मिला शव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Aug 2020 10:00:03 AM IST

पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत ने किया सुसाइड, बाथटब में मिला शव

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर मुंबई से है, जहां कोरोना काल में एक और पॉपुलर आर्टिस्ट ने सुसाइड कर लिया हैपॉपुलर आर्टिस्ट और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत  का शव उनके बाथटब से मिला है, 

कामत  41 साल के थे. मुंबई के माटुंगा स्थित घर पर उनका शव बाथटब में मिला. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

खबर के अनुसार राम पिछले काफी समय से तनाव में थे और लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत को और भी खराब हो गई थी. पुलिस ने उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें किसी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. 

 पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब राम के परिजन और करीबियों से पूछताछ कर रही है. राम अपनी मां के साथ रहते थे. वे माइथोलॉजिस्ट भी थे. वे खुद को महालक्ष्मी की सबसे प्यारी संतान कहते थे. उनकी ग्लासवर्क पेंटिंग मुंबई के आर्ट सर्किट में बेहद फेमस थीं.