1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Apr 2024 06:59:04 AM IST
- फ़ोटो
DESK: लोकसभा चुनाव में चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं। मंगलवार 23 अप्रैल को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी मंगलवार को दोपहर एक बजे सक्ती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। तीन डोम पंडाल और एक विशाल मंच तैयार किया गया है। जेठा मैदान को भव्य रूप से सजाया गया है। एसपी कार्यालय के समीप तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पंडाल के पास भी एक हेलीपैड बनाया गया है जबकि एक हेलीपेड पहले से ही बना हुआ है। ऐसे में कुल पांच हेलीपेड बनाए गए हैं।
इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। तीन डोम पंडाल में करीब 80 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर 12 विधानसभा का कलस्टर बनाया गया है। सभी 12 विधानसभा से 10-10 कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।