Bihar election : बिहार को अब चाहिए Result, Respect और Rise, दुसरे फेज की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का जनता से भावनात्मक संदेश; क्या वोटिंग में पड़ेगा असर Bihar Election 2025: बिहार की सोनी बनीं मिसाल, रात में बच्चे को दिया जन्म, सुबह में दिया वोट Islamabad Car Blast: दिल्ली की तरह पाकिस्तान में जोरदार धमाका, इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर कार में ब्लास्ट; 9 की मौत BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ... Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में वोटर्स को पार्टी का पंपलेट बांटने पर चुनाव आयोग सख्त, JDU उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज Bihar Election 2025: अंतिम चरण में भी बाहुबलियों की शान की लड़ाई: खुद नहीं तो पत्नी को मैदान में उतारकर बड़े-बड़े धुरंधरों को दे रहे टक्कर Bihar Crime : भोजपुर में वोटिंग के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, महिला को लगी गोली, इलाके में दहशत Bihar Elections 2025: बिहार के इस गाँव में 20 साल बाद हुआ मतदान, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह
1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Jul 2022 03:42:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। कल मंगलवार शाम 5:20 बजे पटना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे। करीब सवा घंटे पटना में रूकने के बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की देखरेख में सभी तैयारियां की गयी हैं।
स्पीकर ने बताया कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो आजादी के बाद विधानसभा परिसर में आएंगे। देवघर से सीधे पटना प्रधानमंत्री का विशेष विमान पहुंचेगा। बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ जिसकी ऊंचाई 40 फीट है इसका अनावरण पीएम मोदी करेंगे। कांसे से बने इस स्तंभ का वजन ढाई टन है। यह स्तंभ बिहार के गौरवशाली परंपरा की याद ताजा करेगा। बता दें कि बिहार विधानसभा परिसर में किसी भी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करेंगे और पौधारोपण भी करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला की आधारशिला भी रखेंगे और बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। बता दें कि शताब्दी स्मृति स्तंभ की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21 अक्टूबर 2021 को रखी थी। जिसका अनावरण पीएम मोदी मंगलवार को करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गये हैं। ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। वही जू और इको पार्क बंद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के अन्य सदस्य पीएम का स्वागत करेंगे। 5 बजकर 55 मिनट पर पीएम विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। शाम 6 बजे पीएम मोदी बिहार विधानसभा में बनाए गए शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पीएम शताब्दी उद्यान्न का नामकरण करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजकर 9 मिनट पर प्रधानमंत्री विधानसभा स्थित संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्य मंच पर पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। मंच पर 9 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।