प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की निजी क्लिनिक में मौत, गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 14 Sep 2023 10:06:59 PM IST

प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की निजी क्लिनिक में मौत, गुस्साएं लोगों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

- फ़ोटो

NALANDA: बिहारशरीफ के टिकुली पर मोहल्ला स्थित निजी क्लीनक में प्रसव के बाद पहले नवजात शिशू की मौत हो गयी फिर माँ की जान चली गयी। जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साएं लोगों ने निजी क्लीनक के पास जमकर हंगामा मचाया। क्लिनिक के संचालक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लोगों ने लगाया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ मोहल्ला निवासी कुणाल कुमार पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के लिए टिकुली पर मोहल्ला स्थित निजी क्लीनक में भर्ती कराया था। 


चिकित्सक द्वारा नार्मल डिलीवरी की बात कही गई थी लेकिन अचानक ऑपरेशन करने की बात कही गयी। परिवार के लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हो गये जिसके बाद ऑपरेशन किया गया तो मृत बच्चे ने जन्म लिया जिसके बाद परिवार के लोग पूजा को क्लीनिक में छोड़कर नवजात शिशू के अंतिम संस्कार के लिए चले गये और मंजिल से क्लिनिक लौटे तो देखा कि बच्चे की मां पूजा की भी मौत हो गई थी। 


वहाँ मौजूद महिला का कहना था की पूजा को सुई दिया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने क्लीनक के पास जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। आक्रोशित लोगों क्लिनिक के संचालक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और आरोपी डॉक्टर और क्लिनिक के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। 




नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट