1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jan 2020 07:29:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मिन्नत रहमानी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कोर टीम का सदस्य बनाया गया है। रहमानी प्रियंका गांधी के साथ यूपी में कांग्रेस की जमीन तैयार करेंगे।
बिहार कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और युवा नेता मिन्नत रहमानी को प्रिंयका गांधी की कोर टीम में दलित, अल्पसंख्यक और किसानों के मुद्दे पर काम कर रहे चुनिंदा युवा नेताओं के बीच से चुना गया है।टीम में बिहार से केवल मिन्नत रहमानी का चयन हुआ है।
बिहार के सुपौल के रहने वाले युवा मिन्नत रहमानी दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र नेता रहे हैं। बतौर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष होने के नाते उन्होनें मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी गहरी पैठ बनायी है। मिन्नत रहमानी ने कहा कि यूपी चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन प्रियंका गांधी अभी से इसे लेकर कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।