प्रपोजल रिजेक्ट हुआ तो आशिक ने ले ली जान, 2 दिन पहले प्यार का किया था इजहार

1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Wed, 28 Oct 2020 01:15:56 PM IST

प्रपोजल रिजेक्ट हुआ तो आशिक ने ले ली जान, 2 दिन पहले प्यार का किया था इजहार

- फ़ोटो

SITAMARHI :  जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक लड़की की हत्या की घटना सामने आई है, जिसका आरोप एक मनचले के ऊपर लगाया जा रहा है, जो उसे पसंद करता था. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 


घटना सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना इलाके की है. जहां सड़क हादसे में एक लड़की की जान चली गई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. एक मनचले के ऊपर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, जो इस लड़की को पसंद करता था. बताया जा रहा है कि जिस लड़के ने मृतिका को बाइक से ठोकर मारा है, वह लड़की से प्यार करता था.


इस घटना के संबंध में पुनौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लोगों का कहना है कि दो दिन पहले आरोपी युवक ने लड़की को प्रपोज किया था, जिसे उस लड़की ने इंकार कर दिया था. यह बात उस मनचले को नागवार गुजरी और उसने एक साजिश के तहत सड़क हादसे में लड़की की जान ले ली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मामले  की छानबीन में जुट गई है.