पूर्णिया: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर युवक की मौत, कार सवार फरार, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sun, 13 Jun 2021 03:27:13 PM IST

पूर्णिया: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर युवक की मौत, कार सवार फरार, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

PURNEA: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामला के. हाट थाना क्षेत्र के सुशांत सिंह राजपूत चौक का है। जहां अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। वही कार के मालिक की भी पहचान नहीं हो सकी है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है।

 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR01-EG3817 है जिसके आधार पर पुलिस कार के मालिक की पहचान में जुटी है। वही बाइक का नंबर BR11AR-5644 है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। गाड़ी के नंबर से पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंद डाला और डिवायडर से टकराने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि घटना के बाद कार सवार मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस कार सवार का पता लगाने में जुटी है।