पूर्णिया में पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोचा, भारी मात्रा में चोरी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त

1st Bihar Published by: Tahsin Updated Mon, 14 Oct 2019 08:22:35 PM IST

पूर्णिया में पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोचा, भारी मात्रा में चोरी के गहने, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त

- फ़ोटो

PURNEA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पूर्णिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त किये गए हैं. 


पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता के बारे में बताते हुए पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि कई दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. लगातार एक ही तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में चोरी के सामान बेचने के लिए चोर इकट्ठे हुए हैं. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को दबोचा. 


गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद उनके साथियों और ठिकानों के बारे में पता लगाया गया. पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर १० और चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किये. चोरों के पास से हथौड़ा, कुल्हाड़ी, दबिया और चाबी भी जब्त किया गया.