पूर्णिया से 7 साइबर ठग गिरफ्तार, भोले भाले लोगों को बनाता था शिकार

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Sat, 23 Sep 2023 09:03:10 PM IST

पूर्णिया से 7 साइबर ठग गिरफ्तार, भोले भाले लोगों को बनाता था शिकार

- फ़ोटो

PURNEA:  भोले भाले लोगों को चूना लगाने वाले 7 साइबर ठगों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम की योजना बना रहे सात ठगों को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान के पास से पकड़ा गया है। पुलिस ने जब तलाशी ली तो इनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड,वोटर कार्ड, आधार कार्ड बरामद किया गया है।


 जब इन ठगों से पूछताछ की गई तब इन लोगों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। गिरोह के सभी सदस्य का काम भोले-भाले लोगों को कुछ पैसे का प्रलोभन देकर उनका खाता खुलवाकर उनके खाते को अपने-अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लेते थे और साइबर अपराध को अंजाम देते थे। रंगभूमि मैदान स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास एक उजले रंग का आई 20 कार भी बरामद किया गया है। 


पुलिस को देखते ही ये लोग कार से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया और उनकी सघन तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में एक व्यक्ति अपने मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया जो इस दौरान अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर रहा था।