पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में हुए भर्ती

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 15 Mar 2024 02:29:18 PM IST

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में हुए भर्ती

- फ़ोटो

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर लालू फैमिली से जुड़ी सामने आ रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है। 


जानकारी के मुताबिक, लो ब्लड प्रेशर और सीने में दर्द की शिकायत के बाद तेजप्रताप यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम तेजप्रताप यादव के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।


इससे पहले पिछले साल जुलाई महीने में भी तेज प्रताप यादव की तबीयत खराब हो गई थी। उस वक्त उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में कुछ समय इलाज चलने के बाद बाद में उन्हें अस्पताल में छुट्टी दे दी गई थी।बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के विधायक हैं और महागठबंधन की सरकार मंत्री रह चुके हैं।