1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Oct 2019 10:36:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अरसे बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की आवाज सुनाई दी। नवरात्रि के मौके पर लालू जब राबड़ी आवास में बोलने लगे तो तेजस्वी भी चुपचाप उनकी बात सुनते रहे।
लंबे वक्त बाद ऐसा हुआ कि 10 सर्कुलर से लालू यादव की आवाज में नीतीश कुमार से लेकर नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधा गया। स्मार्ट सिटी पटना को बदहाल बनाने के लिए नीतीश को जिम्मेदार ठहराया गया तो वहीं नमामि गंगे जैसी योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरजेडी सुप्रीमो के निशाने पर रहे।
दरअसल तेजस्वी से मुलाकात करने के लिए आज छोटे लालू राबड़ी आवास पहुंचे। जलजमाव से परेशान पटना की सड़कों पर पिछले दिनों लालू यादव की आवाज में बोलने वाले जिस शख्स ने सुर्खियां बटोरी वह आज तेजस्वी से मिलने पहुंचे। सामने नेता प्रतिपक्ष बैठे थे और छोटे लालू के निशाने पर सीएम नीतीश और पीएम मोदी रहे।