यूपीए शासनकाल की बात कह राबड़ी देवी का सीएम नीतीश पर तंज, बिहार को डबल इंजन की सरकार मिलने से भी नहीं मिला फायदा

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 01 Sep 2019 09:22:48 PM IST

यूपीए शासनकाल की बात कह राबड़ी देवी का सीएम नीतीश पर तंज, बिहार को डबल इंजन की सरकार मिलने से भी नहीं मिला फायदा

- फ़ोटो

PATNA: पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा है कि आज राज्य में डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी राज्य को इसका कोई फायदा नहीं मिला है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज यूपीए शासन काल का याद कर रहे होंगे जब लालू प्रसाद की कोशिशों के बाद यूपीए सरकार ने साल 2004-14 तक के कार्यकाल में राज्य की एनडीए सरकार को 1 लाख 44 हजार करोड़ की धनराशि आवंटित की थी. दरअसल राबड़ी देवी ने यह ट्वीट उन खबरों के बाद किया है जब राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से कुल 72 हजार करोड़ रुपए की सहायता की मांग की थी जबकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कुल 2 हजार 998 करोड़ रुपए की सहायता ही उपलब्ध करायी है.