राघोपुर में तेजस्वी का विरोध, काला झंडा दिखाया गया

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Fri, 25 Jun 2021 04:26:22 PM IST

राघोपुर में तेजस्वी का विरोध, काला झंडा दिखाया गया

- फ़ोटो

VAISHALI : कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे हैं। तेजस्वी यादव के राघोपुर पहुंचने पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। तेजस्वी यादव को राघोपुर में काला झंडा दिखाया गया है। विरोध जता रहे लोगों का कहना है कि जब राघोपुर की जनता कोरोना महामारी से जुझ रही थी तब तेजस्वी कहां थे? इस दौरान अपने विधासभा क्षेत्र राघोपुर की जनता का हालजाच जानने की कोशिश उन्होंने क्यों नहीं की? 


गौरतलब है कि दिल्ली से पटना आने के दो दिनों बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गये। स्टीमर से राघोपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस दौरान क्षेत्र की जनता से मुलाकात की उनके हाल-चाल को जाना। वही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले। राघोपुर पहुंचने पर तेजस्वी यादव को विरोध का भी सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके इस दौरे का विरोध किया। इस दौरान काला झंडा दिखाया गया।