राहुल गांधी से मिलने के बाद पटना पहुंचे लालू - तेजस्वी,कहा .... लड़ने वालों की ही होती है जीत, डरने पर मिलती है हार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Aug 2023 03:54:19 PM IST

राहुल गांधी से मिलने के बाद पटना पहुंचे लालू - तेजस्वी,कहा .... लड़ने वालों की ही होती है जीत, डरने पर मिलती है हार

- फ़ोटो

PATNA : न्यायालय का जो फैसला आया है उसका हम लोग स्वागत करते हैं। यह न्याय की जीत है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी जी को जिस तरह से तंग किया जा रहा था, सत्ता में बैठे जितने भी लोग हैं किसी न किसी तरीके से उनको परेशान तो कर ही रहे हैं। लेकिन लड़ने पर ही जीत होती है जो लड़ेगा वह जीतेगा। जो डरेगा वह हारेगा। 2024 में मोदी जी आएंगे या नहीं आएंगे यह समय ही बताएगा।


दरअसल, लैंड फॉर जॉब मामले में चल रही सुनवाई को लेकर पिछले दिनों राजद सुप्रीमों लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली गए हुए थे। इसके बाद अब आज इस मामले में सुनवाई होने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 22 अगस्त तय की गई है। ऐसे में अब तेजस्वी यादव और लालू पटना पहुंचे हैं और  यहां आने के बाद उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार के ऊपर तंज किया है कि-  लड़ने पर ही जीत होती है जो लड़ेगा वह जीतेगा। जो डरेगा वह हारेगा। 


मालूम हो कि, इससे पहले कल राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम केस में राहत मिलने के बाद वो लालू यादव से मिलने यह मुलाकात मीसा भारती के दिल्ली स्थित पंडारा पार्क आवास पर हो रही है। लालू ने राहुल गांधी को गले लगाकर स्वागत किया है। इसके साथ ही इस मुलाकात की जो तस्वीरें निकल कर सामने आई है। उसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एकसाथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। जबकि इस दौरान राजद नेता अब्दुल बारी सिद्धकी, के.सी. वेणुगोपालराव, अखिलेश सिंह, भक्त चरण दास और लालू के दामाद बैठे दिखाई दे रहे थे।