पूर्व विधायक राहुल शर्मा के बाद बहन और बहनोई की गाड़ी पर हमला, परिवार पर खतरा!

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jun 2022 07:14:32 AM IST

पूर्व विधायक राहुल शर्मा के बाद बहन और बहनोई की गाड़ी पर हमला, परिवार पर खतरा!

- फ़ोटो

JEHANABAD: जहानाबाद घोसी के पूर्व विधायक और वर्तमान जेडीयू जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा के गाड़ी पर हमला के बाद अब उनकी बहन और जीजा की भी गाड़ी पर हमला किया गया है। घटना टेहटा ओपी के हाजी सराय की है। हमले के बाद गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।


आपको बता दें कि घोसी थाना क्षेत्र के बिरुपुर गांव के पास राहुल शर्मा की गाड़ी को भी कुछ अज्ञात लोगों ने अपना निशाना बना लिया था और पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। इस मामले में स्थानीय घोसी थाना में छह सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई ही थी कि देर रात टेहटा ओपी क्षेत्र के हाजी सराय के पास घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक राहुल शर्मा की बहन और बहनोई के गाड़ी पर भी अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर शीशा तोड़ दिया।


मौके पर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गए हैं। हैरानी की बात है कि पहले राहुल शर्मा की गाड़ी पर हमला किया गया और इसके ठीक बाद उनकी बहन और बहनोई की गाड़ी पर हमला हुआ।