1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Mar 2024 07:42:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राहुल-तेजस्वी का परिवार देश की सम्पत्ति हड़पने वालों का परिवार है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी की सरकार में ना तो देश की कोई संपत्ति बेची गयी और ना ही रेलवे का निजीकरण होगा।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता पशुओं का चारा, सड़क निर्माण का अलकतरा और गरीबों की जमीन तक हड़प गए। लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते रेलवे की हजारों नौकरियां आउट सोर्स कर दीं। जो लोग वर्षों से देश को सचमुच बेच रहे थे, उन्होंने अपनी सम्पत्ति बचाने के लिए इंडी गठबंधन बना लिया है।
सुशील मोदी ने कहा कि एयर इंडिया सहित घाटे वाली दस कंपनियों में विनिवेश कर जनता के लिए 69,412 करोड़ रुपये जुटाये गए। क्या यह देश बेचना है? क्या ये पैसे किसी व्यक्ति विशेष की जेब में गए?
