राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने की बैठक, JDU नेताओं को CM हाउस बुलाया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 26 Jan 2024 05:56:41 PM IST

राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने की बैठक, JDU नेताओं को CM हाउस बुलाया

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में सियासी उठापटक तेज हो गयी है। पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को सीएम आवास बुलाया है। एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू नेताओं के साथ नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं। 


इस बैठक में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी सहित कई जेडीयू नेता शामिल हैं। बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत हो रही है। बता दें कि कल जेडीयू विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गयी है। वही बीजेपी और राजद ने भी अपने-अपने विधायकों की बैठक कल ही बुलाई है। बिहार की राजनीति के लिए  शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहेगा। सबकी नजर अब इन बैठकों पर टिकी हुई है। 


मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू ने 27 जनवरी की शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाया है। पार्टी के सारे विधायकों को पटना पहुंचने को कहा गया है।.जेडीयू के एक नेता ने बताया कि विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार राजद से तालमेल तोड़ने और बीजेपी के साथ नया गठबंधन बनाने का एलान करेंगे. नीतीश अपने विधायकों को बतायेंगे कि क्यों उन्हें ये फैसला लेने को मजूबर होना पड़ा है. नीतीश इसी बैठक में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.