राज्यपाल कोटे से 12 MLC का हुआ मनोनयन, देखिए पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Mar 2021 12:59:48 PM IST

राज्यपाल कोटे से 12 MLC का हुआ मनोनयन, देखिए पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

 PATNA : राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद के लिए 12 विधान पार्षदों का मनोनयन हो गया है. सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

राज्यपाल कोटा से जो 12 चेहरे विधान परिषद गए हैं उनमें बीजेपी कोटे को छह सीट और जदयू कोटे को  छह सीट मिली है. एमएलसी बनाए जाने वाले लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम के साथ साथ हाल ही में अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय करने वाले उपेंद्र कुशवाहा शामिल है.

इसके अलावा जेडीयू नेता संजय कुमार सिंह, ललन सर्राफ के अलावे संजय सिंह भी विधान परिषद के लिए मनोनीत हुए हैं. बीजेपी कोटे से आने वाले राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, देवेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह का नाम भी लिस्ट में शामिल है.