ब्रेकिंग न्यूज़

बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां 'विश्व रेडियोलॉजी दिवस' पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक झांकियां Bihar Election 2025: ‘वो खुद पागल हो चुका है, दूसरों को क्या पागल बनाएंगे’, खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह का पलटवार

रामविलास पासवान को पद्मभूषण से जेडीयू में बेचैनी ? एलजेपी के लिए बीजेपी के सॉफ्ट कार्नर का फिर मिला संकेत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 08:34:10 PM IST

रामविलास पासवान को पद्मभूषण से जेडीयू में बेचैनी ? एलजेपी के लिए बीजेपी के सॉफ्ट कार्नर का फिर मिला संकेत

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान को पद्मभूषण दिये जाने के केंद्र सरकार के फैसले से क्या जेडीयू में बेचैनी है. संकेत ऐसे ही दिख रहे हैं. नीतीश कुमार से लेकर रामचंद्र प्रसाद सिंह यानि आरसीपी सिंह की प्रतिक्रियायें ये बताने के लिए काफी हैं कि जेडीयू में कुलबुलाहट है. लेकिन हालात ऐसे हैं कि जेडीयू के नेता खुलकर कुछ बोल नहीं सकते.


जेडीयू की बेचैनी झलकी
सोमवार को जब केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एलान किया तो रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण दिये जाने की खबर मिली. केंद्र सरकार के एलान के बाद नीतीश कुमार की ओर से एक औपचारिक प्रेस रिलीज जारी की गयी. इस प्रेस रिलीज में रामविलास पासवान, मृदुला सिन्हा समेत बिहार के सभी पांच लोगों को पद्मसम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की गयी. रामविलास पासवान औऱ नीतीश कुमार ने लंबे अर्से तक एक साथ राजनीति की थी. लेकिन नीतीश कुमार ने स्व. पासवान को लेकर कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी. रूटीन तरीके से सम्मान पाने वाले सभी लोगों को बधाई दे दी गयी.


आरसीपी सिंह भी नीतीश की राह चले
मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन करने के बाद जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह बाहर निकले तो पत्रकारों ने उन्हें रोका. पद्म सम्मानों को लेकर सवाल पूछा गया. जवाब में आरसीपी सिंह बोले-हम पद्म सम्मान पाने वाले सभी बिहारियों को बधाई देते हैं. जिन्हें मरणोपरांत ये सम्मान मिला है उनके परिजनों को हमारी शुभकामनाये हैं. आरसीपी सिंह ने स्व. रामविलास पासवान का नाम नहीं लिया.


पत्रकारों ने फिर सवाल पूछा-क्या रामविलास पासवान को पद्म भूषण दिये जाने से ये संकेत मिल रहा है कि बीजेपी में अभी भी लोजपा के लिए सॉफ्ट कार्नर है. आरसीपी सिंह भड़क गये. उन्होंने कहा “आप लोग सभी बातों को एक ही नजरिये से क्यों देखते हैं. पद्म सम्मानों का पार्टी से क्या लेना देना. तरूण गोगई किस पार्टी के नेता थे. उन्हें भी तो पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.”


JDU के एक वरीय नेता की मानें तो पार्टी के अंदर भाजपा और लोजपा के संबंधों को लेकर बेचैनी है. पद्म सम्मानों की सूची में स्व. रामविलास पासवान का नाम देख कर बेचैनी बढ़ी है. वैसे भी लगातार ये खबरें आ रही हैं कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट के अगले विस्तार में चिराग पासवान को भी जगह मिल सकती है. ऐसी खबरों से जेडीयू पहले से ही परेशानी में है.


दरअसल जेडीयू नेता बार बार ये कह रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में उनकी बुरी हालत के लिए चिराग पासवान जिम्मेवार हैं. पार्टी ये मानती है कि चिराग पासवान के कारण ही ये स्थिति उत्पन्न हुई कि नीतीश कुमार को बीजपी की कृपा का मुख्यमंत्री कहा जा रहा है. जेडीयू बार-बार ये कह रही है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अब एनडीए का हिस्सा नहीं है. लेकिन बीजेपी के किसी जिम्मेवार नेता ने अब तक ये नहीं कहा है कि लोजपा को एनडीए से निकाल दिया गया है. बीजेपी की यही चुप्पी जेडीयू की बेचैनी का बड़ा कारण बना हुआ है.