रामविलास पासवान की जयंती आज : हाजीपुर से लेकर पटना तक कार्यक्रम का आयोजन

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Jul 2022 07:05:29 AM IST

रामविलास पासवान की जयंती आज : हाजीपुर से लेकर पटना तक कार्यक्रम का आयोजन

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान की आज जयंती है। रामविलास पासवान की 76वीं जयंती के मौके पर आज राजधानी पटना से लेकर उनकी कर्मभूमि रही हाजीपुर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। हाजीपुर में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान इस कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ मौजूद रहेंगे। इधर पटना में उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी जयंती समारोह का आयोजन कर रहे हैं। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम रखा गया है। 


रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर चिराग पासवान बेहद भावुक नजर आए। हाजीपुर पहुंचकर उन्होंने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया था चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि पार्टी की तरफ से सभी जिला मुख्यालयों पर रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस में आज उन्हें याद करते हुए सुबह सवेरे ट्वीट किया है। पशुपति कुमार पारस ने अपने ट्विटर पर लिखा है धरती गूंजे आसमान।


रामविलास पासवान की 76वीं जयंती पर हाजीपुर के बाबा चौहरमल नगर में 6 फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। चिराग ने कहा कि पार्टी के लिए यह बड़ा दिन है। पुत्र होने के नाते मेरे लिए भावुक दिन है। कार्यक्रम में परिवार के सभी लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे कार्यकर्ता और परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है।  हमारे नेता रामविलास पासवान जी की जयंती है। हाजीपुर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगायी जा रही है. जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा का अनावरण होगा। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।