1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Jan 2023 09:17:10 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: नोवा जीएसआर यानी 'नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोवल सोशल 'रेस्पोंसिविलिटी' द्वारा शुरू की गई 'संगिनी' मुहिम आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है। इस मुहिम के माध्यम से बिहार और झारखंड के 302 गांवों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के जरीए छात्राओं को सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है। एसबीआई बैक के सहयोग से पूर्णिया अमौर स्थित किसान कॉलेज सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर लगाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद एसबीआई, गेरूआ शाखा के बैंक मैनेजर सुजीत गोराई ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस मौके पर एसबीआई बैंक के मैनेजर गोराई ने बताया की नोबा जीएसआर द्वारा शुरू की गई पहल से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को पीरियड्स के समय काफी मदद मिलेगी, साथ ही स्कूलों एवं कॉलेजों में पीरियड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम से बच्चियों को पीरियड से जुड़ी जानकारियां भी मिलेगी, नोबा जीएसआर की यह पहल भी काफी प्रशंसनीय है।
वहीं नोबा प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक शफीक आलम रब्बानी ने बताया कि नोबा जीएसआर की 'संगिनी' मुहिम द्वारा 302 गांवो के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति में काफी बढ़ी है।पहले पीरियड्स के समय लड़कियों के लिए स्कूल आ पाना मुश्किल होता था लेकिन अब वह स्कूल में केवल दो रुपए खर्च कर सैनिटरी पैड उपयोग कर सकेंगी और उन्हें स्कूल नहीं छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने इसके लिए एसबीआई को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजीत गोरल एसबीआई बैंक मैनेजर, नोबा प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा, के साथ कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं।