रेप के बाद नाबालिग बच्ची को सड़क पर फेंका, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Mar 2022 07:10:54 PM IST

रेप के बाद नाबालिग बच्ची को सड़क पर फेंका, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

- फ़ोटो

AARAH: भोजपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद सड़क पर फेंक दिया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


आरा के सकड्डी पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिक लड़की को दुष्कर्म के बाद सड़क के किनारे फेंक दिया गया। आरा-पटना रोड स्थित सकड्डी पेट्रोल पंप के पास घायलावस्था में पड़ी लड़की की सूचना लोगों ने कोईलवर थाना पुलिस को दी।


 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पीड़िता का इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है। 


बताया जाता है कि दो की संख्या में बाइक सवार ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया फिर पीड़िता को सड़क के किनारे फेंक मौके से फरार हो गया। पीड़िता के होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।