1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Sep 2020 07:50:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरएलएसपी पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा को लगातार झटका लग रहा है. अब एक और झटके की तैयारी चल रही है. पार्टी के महासचिव माधव आनंद देरे रात तेजस्वी यादव से मिलने के लिए राबड़ी देवी के आवास पहुंचे.
मेरा घर है राबड़ी आवास
माधव आनंद ने तेजस्वी से मुलाकात पर कहा कि तेजस्वी से मेरा व्यक्तिगत संबंध हैं. मेरा आना जाना लगा रहता है. यह बात उपेंद्र कुशवाहा को भी पता है. लेकिन बताया जा रहा है कि माधव आनंद अपना टिकट सेटिंग को लेकर तेजस्वी से मिलने पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कुशवाहा ने माधव आनंद को टिकट नहीं दिया था. इसके बारे में पार्टी छोड़ने वाले एक नेता ने आरोप लगाया था कि माधव आनंद 2 करोड़ रुपए देकर मोतिहारी सीट से टिकट खरीदे थे, लेकिन कुशवाहा ने विवाद के कारण नहीं दिया.
लगातार कुशवाहा को तेजस्वी दे रहे झटका
महागठबंधन में रहने के दौरान से ही तेजस्वी यादव कुशवाहा को झटका दे रहे हैं. कुशवाहा के मुलाकात के बाद ही उनके पार्टी के नेता को आरजेडी में तेजस्वी ने शामिल करा दिया था. इके अलावे प्रदेश अध्यक्ष को भी तीन दिन पहले पार्टी में शामिल करा दिया है. इसके अलावे भी कई नेता साथ छोड़ चुके हैं. इसके बाद भी कुशवाहा बिहार के सीएम बनने का दम दिखा रहे हैं.