RCP के BJP में शामिल होने की अफवाह पर बोले चिराग पासवान, JDU के रीढ़ हैं RCP..नीतीश को CM बनाने में उनका बड़ा योगदान

RCP के BJP में शामिल होने की अफवाह पर बोले चिराग पासवान, JDU के रीढ़ हैं RCP..नीतीश को CM बनाने में उनका बड़ा योगदान

PATNA: LJP के संस्थापक पद्मभूषण दिवंगत रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण 5 जुलाई को होगा। रामविलास पासवान की 76वीं जयंती पर हाजीपुर के बाबा चौहरमल नगर में 6 फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा अनावरण से एक दिन पूर्व चिराग पासवान हाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने पूरी तैयारियों का जायजा लिया।


इस मौके पर मीडिया के हर सवालों का जवाब चिराग पासवान ने दिया। केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अफवाह पर चिराग पासवान ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है। इस फैसले के साथ वो संकेत और ज्यादा प्रबल हो रहे है कि आने वाले समय में बिहार में बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला है। 


चिराग ने कहा कि आरसीपी सिंह जेडीयू पार्टी में रीढ के तौर पर रहे हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी में जाने की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 


चिराग ने कहा कि बिहार में एनडीए के दोनों घटक दलों में खटास देखा जा रहा है वे एक दूसरे को ही गिराने में लगे है। चिराग पासवान ने कहा कि बहुत जल्द बिहार में राजनीति उलटफेर होगा। जिस तरह सरकार के लोग आपस में ही मतभेद कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि जल्द ही दोबारा चुनाव होगा।