आरसीपी के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, कहा.. JDU को खड़ा करने में RCP की भूमिका अहम

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Jul 2022 01:45:16 PM IST

आरसीपी के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, कहा.. JDU को खड़ा करने में RCP  की भूमिका अहम

- फ़ोटो

PATNA : राजनीतिक बनवास का दंश झेल रहे आरसीपी सिंह को लेकर जेडीयू के नेता लगातार हमलावर बने हुए हैं। पिछले दिनों बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि आरसीपी सिंह की हैसियत पांच हजार की भीड़ जुटाने के लायक भी नहीं है। अशोक चौधरी के इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा है कि जेडीयू के खड़ा करने में आरसीपी सिंह की जो भूमिका रही है उसे कोई नकार नहीं सकता है।


चिराग ने कहा है कि यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आरसीपी सिंह की दमदार शख्सियत रही है। बेबाकी से अपनी बातों को रखने का आरसीपी का अंदाज रहा है। जेडीयू के खड़ा करने में उनकी भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। जिस तरह से आरसीपी सिंह ने संगठन पर काम किया उसके लिए वे श्रेय पाने के हकदार हैं। लेकिन जेडीयू में आरसीपी सिंह को लेकर जो बयानबाजी चल रही है वह दुखद है।


बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार जनता दल यूनाइटेड में तीखे हमले झेल रहे हैं। आरसीपी सिंह पर मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि आरसीपी सिंह की हैसियत 5 हजार की भीड़ जुटाने की नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा था कि आरसीपी सिंह को अब तक जो भी मिला वह नीतीश कुमार की कृपा से मिला है। नीतीश कुमार जिसके सिर पर हाथ रखते हैं वह पार्टी में फलता फूलता है और जिसके सिर से हाथ हटा लेते हैं वह जमीन पर आ जाता है।