रिमांड होम में बाल कैदी की मौत, पिता का गंभीर आरोप-साजिश के तहत मेरे बेटे को मारा गया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jun 2023 08:40:50 PM IST

रिमांड होम में बाल कैदी की मौत, पिता का गंभीर आरोप-साजिश के तहत मेरे बेटे को मारा गया

- फ़ोटो

GAYA: गया के रिमांड होम में बाल कैदी 17 वर्षीय अविनाश कुमार सिंह की अचानक मौत हो गयी। बेटे की मौत से पिता महेन्द्र सिंह काफी सदमें में हैं। मृतक के पिता आरोप है कि साजिश के तहत उनके बेटे को मारा गया है। उन्होंने बताया कि बेटे की जमानत के लिए वे गये थे लेकिन बेल नहीं मिल पाया। उनके वकील ने कहा था कि दो जमानतदार को लेकर आईएगा तब बेटे की जमानत हो जाएगी। लेकिन अचानक बेटे की मौत की खबर उन्हें मिली। 


इस बात का भी पता चला कि उसकी जमानत मौत से एक दिन पहले ही हो गयी थी। लेकिन इस बात की जानकारी ना तो उन्हें हुई और ना ही हमारे वकील को पता चला। जमानत मिलने के बाद यदि बेटा रिमांड होम से बाहर आ गया होता तो उसकी मौत नहीं होती। बेटे की मौत से गुस्साएं परिजनों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाने लगे। 


आक्रोशित लोग इस मामले की जांच की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि साजिश के तहत बच्चे को मारा गया है। इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दरअसल भूमि विवाद को लेकर गांव के अजय और रंजीत सिंह के साथ उनका लड़ाई हुआ था। इस मामले में विरोधियों ने उनके बेटे का नाम दे दिया था। जिसके बाद उनके बेटे ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था। 23 मार्च 2023 से वह गया के बाल सुधार गृह में था जहां अचानक उसकी मौत हो गयी।