1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Nov 2021 02:33:01 PM IST
- फ़ोटो
PURNIA : पूर्णिया के पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी आशीष सिंह उर्फ अखिया के घर की कुर्की जब्ती कर दी गई है. अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर अठिया के घर आज पुलिस ने कुर्की की मंत्री लेसी सिंह के भतीजे आशीष सिंह उर्फ हटिया के ऊपर हत्या का आरोप है.
बता दें 12 नवंबर को पूर्णिया में विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मौजूदा जिला परिषद सदस्य अनुलीका सिंह के पति रिंटू सिंह के बाद परिवार वालों ने मंत्री लेसी सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे.
लगभग 2 से 3 दिनों तक चुप रहने के बाद लेसी सिंह में इस मामले में खुद को बेकसूर बताते हुए राजनीतिक साजिश की तरफ इशारा किया था. लेसी सिंह का कहना है कि उनका अपने भतीजे से कोई लेना देना नहीं है. जबकि रिंटू सिंह की पत्नी अनुलीका सिंह और अन्य परिवार वाले लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री लेसी सिंह के इशारे पर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया.