Bihar news: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार में यहाँ खुलेगा एक और डायल-112 कमांड सेंटर, प्रति वर्ष ₹8 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित
1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jun 2022 10:10:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद के वरिष्ठ नेता व विधायक आलोक मेहता के आवास पर आज बुलायी गयी राजद विधायक दल की बैठक संपन्न हो गयी। बैठक में मानसून सत्र की रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी। वही इस बात की भी चर्चा हुई की विपक्ष जनहित से जुड़े मामले को मजबूती के साथ सदन में रखेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद जनहित के मुद्दों पर सड़क से सदन तक निरंतर संघर्षरत है। इस फासीवादी दौर में हम बिना अंजाम की परवाह किए निडरता व मुखरता से सरकार की जनविरोधी नीतियों और निर्णयों का विरोध कर लोकतंत्र में लोक का विश्वास बहाल कर इसे और समृद्ध कर रहे है।
बैठक खत्म होने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता व विधायक आलोक मेहता ने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि राजद विधानमंडल की बैठक संपन्न हो गयी है। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। कार्यस्थगन का प्रस्ताव जो आज सदन मे रखा गया था उस पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार के किसी फैसले से युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है तो स्वभाविक है कि हम प्रतिपक्ष में रहकर इसकी भूमिका निश्चित रूप से अदा करना चाहेंगे। अग्निपथ स्कीम के विरोध में महागठबंधन के सदस्यों ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा था।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ की आड़ में हजारों बेगुनाह नौजवानों पर कार्रवाई की गयी। उन्हें घर से उठा लिया गया। हम छात्रों के साथ हैं हम निश्चित रूप से उन सवालों को उठाएंगे। जनहित से जुड़े मामलों को वे सदन में रखेंगे। सबसे ज्वलंत मुद्दा अग्निपथ है। नौजवानों को सरकार सिनेमा दिखा रही है। अग्निपथ के मुद्दे को हम मरने नहीं देना चाहते। युवाओं के साथ ज्यादती हो रही है देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। ठेका पर देश की सुरक्षा नहीं चलेगी।
वही आलोक मेहता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बैठक में कहा है कि जितने लोगों ने राजद को वोट दिया उतने लोगों को यदि सदस्य बना ले तो हमारे पास सदस्यों की संख्या करोड़ से ऊपर होगी। एक मोटिवेशन बातें हमारे नेता ने कही है। सारे विधायक उससे मोटिवेटेड हैं इससे सदस्यता अभियान में तेजी आएगी।