पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर लालू ने लगाई मुहर, कांग्रेस से RJD का अबतक तालमेल नहीं

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Oct 2020 07:55:53 AM IST

पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर लालू ने लगाई मुहर, कांग्रेस से RJD का अबतक तालमेल नहीं

- फ़ोटो

RANCHI: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही आरजेडी और कांग्रेस के बीच कोई तालमेल नहीं हो पाया है. लेकिन इस बीच लालू प्रसाद ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है.

इसको लेकर आरजेडी के विधायक भोला यादव कई दिनों से रांची में थे, लेकिन पहले दिन अनुमति नहीं मिली. लेकिन बाद में वह लालू से मिलकर उम्मीदवारों की सूची पर साइन करा लिए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका एलान भी कर दिया जाएगा.


लालू ने फार्मूला कर दिया सेट

उम्मीदवारों की सूची पर साइन कराकर उनके करीबी नेता भोला यादव पटना आ गए हैं. पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ लालू प्रसाद ने गठबंधन के साथियों के लिए फार्मूला भी सेट कर दिया हैं. अगर उस फार्मूले पर महागठबंधन के साथी तैयार है तो ठीक नहीं तो आरजेडी अपने हिसाब से चलेगी. भोला यादव ने बताया कि चुनाव चिन्ह फार्मेट पर पार्टी अध्यक्ष के  साइन भी हो चुका हैं. उम्मीदावरों की घोषणा सहयोगी दलों से अंतिम दौर की बातचीत के बाद जल्द ही कर दी जायेगी.