1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 28 Aug 2019 01:39:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थन में राजद नेताओं के मैदान में उतरने का सिलसिला जारी है. आज राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह अनंत सिंह के समर्थन में मैदान में उतर गये. रघुवंश सिंह ने कहा कि सियासी दुश्मनी के कारण अनंत सिंह पर जुल्म ढ़ाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर में बोले रघुवंश राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अनंत सिंह पर देशद्रोह का मुकदमा करना पूरी तरह गलत है. अगर अनंत सिंह के घर से AK-47 मिला भी तो क्या उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किया जाना चाहिये. रघुवंश बाबू बोले-किसी पंच को बिठाकर सरकार तय करा ले, क्या ये बाजिव है. जब एस पी के घर से कारबाइन मिला था तब सरकार ने क्यों नहीं देशद्गोह का मुकदमा किया था. https://youtu.be/IBxp-tu5LJw राजद के दूसरे नेताओं ने भी किया है समर्थन अनंत सिंह के समर्थन में राजद के दूसरे नेता भी बोल चुके हैं. राजद विधायक भाई वीरेंद्र समेत दूसरे कई नेता बोल चुके हैं कि अनंत सिंह को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण फंसाया जा रहा है. अब रघुवंश प्रसाद सिंह भी सामने आ गये हैं. दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव में अनंत सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. अनंत सिंह ने उनके लिए वैशाली में रोड शो भी किया था.