1st Bihar Published by: Updated Sat, 26 Sep 2020 08:39:41 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी के नेता बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए परेशान है. वह टिकट को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से सेटिंग में जुटे हुए है, लेकिन इस बीच इनकम टैक्स विभाग ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है.
नोटिस जारी
आरजेडी नेता सुजीत सिंह परमार से इनकम टैक्स विभाग ने 2018-2019 में किए गए 33 लाख 29 हजार रुपए कैश डिपॉजिट के बारे में खर्च का हिसाब मांगा है. इसके अलावे वह 2019-20 के लिए आईटीआर दायर भी नहीं किया है. जिसके बाद इनटम टैक्स विभाग ने आरजेडी नेता को नोटिस जारी किया है.
इसको लेकर इनकम टैक्स ने कहा कि वह 30 सितंबर तक अपना आईटीआर दर्ज कराए. इसके बारे में आरजेडी नेता ने आरोप लगाया है कि चुनाव के समय में जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. मेरा काम फाइनेंस और बिल्डर का है. मुझसे दो साल पहले का लेखाजोखा मांगा जा रहा है. जबकि वह मार्च में ही वह सारी प्रक्रिया को पूरी कर चुके हैं. आरजेडी नेता को भावी उम्मीदवार बताया जा रहा है, लेकिन नोटिस ने उनकी नींद गायब कर दी है.