RJD संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, पहले चरण के 41 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Oct 2020 12:39:08 PM IST

RJD संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, पहले चरण के 41 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा चुनाव को लेकर के आरजेडी संसदीय बोर्ड की हो रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद आरजेडी ने ऐलान किया है कि पहले चरण में उसकी पार्टी के 41 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.


बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि पहले चरण में आरजेडी के 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस के इक्कीस और वाम दलों के 9 उम्मीदवार जनता के बीच होंगे. बैठक के बाद बाहर निकले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सीटों की घोषणा के बाद कौन सीट से कौन उम्मीदवार लड़ेंगे इसे लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. 

फिलहाल राजद से इन कैंडिडेट को सिंबल दिया गया है.

नोखा -अनिता देवी

बेलागंज-सुरेंद्र यादव

रामगढ़-सुधाकर सिंह

बेलहर-रामदेव यादव

झाझा -राजेंद्र यादव

मखदुमपुर-सूबेदार दास

जगदीशपुर- रामविशुन सिंह

शाहपुर-राहुल तिवारी

जहानाबाद- सुदय यादव

चकाई- सावित्री देवी

मसौढ़ी सुरक्षित- रेखा देवी

रजौली (सुरक्षित)-प्रकाशवीर

अतरी- अजय देव यादव

बोधगया (सुरक्षित)- कुमार सर्वजीत

संदेश- किरण देवी

बाराचट्टी- समता देवी

घुरैया- भूदेव चौधरी

इमामगंज - उदय नारायण चौधरी

चैनपुर- भोला यादव

भभुआ- भरत बिंद

कटोरिया(सुरक्षित)- स्वीटी हेमब्रम

जमुई - विजय प्रकाश

नवीनगर- विभा देवी

ओबरा- रिषी सिंह

शेखपुरा- विजय सम्राट

गोह- भीम सिंह

तारापुर- दिव्या प्रकाश

नवादा- विभा देवी