पानी भरे गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोग अस्पताल में भर्ती

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 11 Aug 2019 04:21:32 PM IST

पानी भरे गड्ढे में गिरी यात्रियों से भरी बस, कई लोग अस्पताल में भर्ती

- फ़ोटो

SHEOHAR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है शिवहर जिले से जहां यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरी है. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना जिले के तरियानी चौक कांटा बाजार के पास की है. जहां गड्ढे में यात्रियों से भरी बस पलट गई. मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से यात्रियों को लेकर बस शिवहर जा रही थी तभी वह हादसे का शिकार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि बस का ड्राइवर घटना के बाद से फरार चल रहा है. शिवहर से सौरभ की रिपोर्ट