ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बड़हरा के तुर्की गांव में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने कहा..'अब बदलाव महिलाओं की ताकत से होगा' Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न

रोहतास से मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिहार में आंकड़ा पहुंचा 432

1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 May 2020 01:41:48 PM IST

रोहतास से मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिहार में आंकड़ा पहुंचा 432

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना का संकट बिहार में बरकरार है. यह जानलेवा महामारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. वैश्विक महामारी कोरोना बिहार के अंदर तेजी से अपना पांव पसार रहा है. इस वक्त कोरोना का जो ताजा अपडेट स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. उसके मुताबिक 6 नए मामले  की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 432 हो गया है.  


शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरा अपडेट जारी किया गया है.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस अपडेट में 6 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह सभी मरीज रोहतास जिले के सासाराम के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग इसके चेन को तलाशने में जुट गया है. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पोजिटिव मरीजों में दो महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों की लिस्ट जारी की गई है. 22 साल और 30 साल की दो महिलाएं कोरोना पोजिटिव पाई गई हैं. इसके आलावा 42, 48, 50 और 60 साल के चार पुरुष भी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा इस जिले में हाफ सेंचुरी को भी पार कर चुका है. रोहतास जिले में अब 51 कोरोना पोजिटिव केस हो गए हैं. बता दें कि इस जिले में अब तक एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है.


गुरूवार को मिले थे 22 मरीज
गुरूवार को भी बिहार में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. बीते दिन सरकार की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक विभिन्न जिलों से मरीज सामने आये थे. जिसमें रोहतास जिले के 11, सीतामढ़ी जिले के 4, मुंगेर जिले के 3, पटना और सारण जिले के 2-2 मरीज शामिल थे.


बुधवार को मिले थे 37 मरीज
बुधवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों से 37 पॉजिटिव केस मिले थे. बुधवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बक्सर से 14, पश्चिमी चंपारण से 5, दरभंगा से 4, पटना और रोहतास से 3-3, बेगूसराय और भोजपुर से 2-2, वैशाली, मधेपुरा, औरंगाबाद और सीतामढ़ी से एक-एक मामले सामने आये थे.


मंगलवार को मिले थे 20 मरीज
मंगलवार को इससे पहले अपडेट में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से नए मामले निकल कर सामने आये थे. गोपालगंज से 6, कैमूर से 4, जहानाबाद से 3, मुंगेर से 2, बांका, अररिया, बक्सर, शेखपुरा और समस्तीपुर से एक-एक नए मरीज के मिलने की भी पुष्टि की गई है.


सोमवार को मिले थे 69 मरीज
इससे पहले बीते दिन सोमवार को कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए. क्योंकि बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये. सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे. जिसमें मुंगेर के 22, रोहतास के 16, भोजपुर के 7, पटना के 6, औरंगाबाद के 5, मधुबनी के 5, लखीसराय के 3, पूर्णिया, दरभंगा, सारण, नवादा और नालंदा जिले से एक-एक मामले सामने आये हैं.