1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Jan 2021 09:39:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में 15 हजार करोड़ रुपए घोटाले के आरोपी गौतम कुंडू की पत्नी बांग्ला एक्ट्रेस शुभ्रा कुंडू को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल में की है.
कोलकाता में हुई कार्रवाई
गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि शुभ्रा कुंडू पर भी मनी लॉड्रिंग सहित कई मामलों में लिप्त रहने का आरोप है. इसके पहले कोलकाता में छापेमारी कर कई कागजात जब्त किए थे. शुभ्रा ने पति द्वारा चिटफंड के जरिए कमाए गई रकम को मनी लांड्रिंग के जरिए विदेश भेजकर संपत्ति खरीदने में उसका प्रयोग किया है.
इससे पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ईडी ने शुभ्रा कुंडू को गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद उनको जमानत मिल गई है. फिलहाल इस घोटाले के मास्टरमाइंड गौतम कुंडू को जेल में है. 15 हजार करोड़ से अधिक के रोजवैली चिटफंड घोटाले के बाद ग्रुप के चेयरमैन और घोटाले के सरगना गौतम कुंडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
कई नेता भी हुए थे गिरफ्तार
इस केस में टीएमसी के कई नेता भी गिरफ्तार हुए थे. इनकी भी मिलीभगत थी. इसमें टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और दिवंगत विधायक तापस पाल को भी जेल भेज दिया गया था. लेकिन बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी.